बिजनौर में डीआईओएस कार्यालय का क्लर्क घूसखोरी में गिरफ्तार
यूपी डेस्कः उ.प्र. की आदित्यनाथ सरकार में रिश्वतखोरी कई गुना बढ़ गई है। शायद ही कोई सरकारी महकमा हो जहां बगैर रिश्वत दिये जनता का काम हो जाये। ताजा मामला यूपी के बिजनौर का है जहां मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने बिजनौर के डीआईओएस कार्यालय में तैनात क्लर्क देवेंद्र कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एक निलंबित कर्मचारी की शिकायत पर की गई। जानकारी मिली है किरतपुर निवासी राधेश्याम आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद में चपरासी के पद पर कार्यरत था। उन्हें तीन साल पहले मैनेजमेंट ने निलंबित कर दिया था। अपनी बहाली के लिए वह डीआईओएस कार्यालय के क्लर्क देवेंद्र कुमार के संपर्क में था। उसने बहाली के नाम पर कई बार पैसे लिए और अब फिर से पैसों की मांग कर रहा था। परेशान होकर राधेश्याम ने दो सप्ताह पहले मुरादाबाद एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी क्लर्क रोने लगा। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Post a Comment
0 Comments