आजमगढ़ में ट्रेन के आगे कूदी छात्रा
यूपी डेस्कः आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आईएएस की तैयारी कर रही एक छात्रा ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। सरायमीर रेलवे मास्टर ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास ही मोबाइल फोन मिला जिसमे रिश्तेदार का फोन आया था। उसी नम्बर पर घटना की जानकारी दी गई।
रिश्तेदार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छात्रा ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था मैं अपनी समझ से सुसाइड कर रही हूं। किसी का प्रेशर नहीं हैं। मुझे माफ कर देना। बिलारी गांव में हरिशंकर यादव रहते हैं। दो बहनों और एक भाई में चंद्रकला (22) सबसे छोटी थी। वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हरिशंकर ने बताया- मैं शुक्रवार दोपहर खेत में पानी भरने गया था। इसी बीच दोपहर 12 बजे मेरी बेटी मुझे खाना देने खेत पर आई। उसने कहा कि मुझे किताब खरीदनी है, मैं जा रही हूं। फिर वह स्कूटी लेकर चली गई। इसके बाद हम लोगों को स्कूटी मंझारी में रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी मिली। वह उस स्पॉट के पास ही ट्रेन के आगे कूदी थी। हरिशंकर खेती किसानी करते हैं।
Post a Comment
0 Comments