बस्तीः पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 10 घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण
बस्ती, 01 फरवरी। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बस्ती शहर के ब्लॉक रोड पर शुक्रवार दिन में करीब 16ः00 बजे 22 वर्षीय सहवाग को 02 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गोली मारे जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम से मूडघाट क्षेत्र में बदमाशों से मुठभसेड़ की खबर है जिसमे मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू, आदित्य चौधरी, तथा अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है। सभी बस्ती जिले के निवासी हैं। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। साथ ही बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में कोतवाल के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। घटना के 10 घण्टे के भीतर इसका खुलासा करने पर पुलिस टीम की सराहना हो रही है।
Post a Comment
0 Comments