Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मण्डलायुक्त से मिलीं डा. शीला शर्मा सोनोलॉजिस्ट डा. आशुतोष के प्रकरण में मांगा न्याय

मण्डलायुक्त से मिलीं डा. शीला शर्मा सोनोलॉजिस्ट डा. आशुतोष के प्रकरण में मांगा न्याय
Dr. Sheela Sharma met the Divisional Commissioner and demanded justice in the case of Sonologist Dr. Ashutosh

बस्ती, 02 जनवरी। महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. शीला शर्मा ने बेटे डा. आशुतोष शर्मा के बारे में भाजपा नेता रिंकू दुबे द्वारा की गई झूठी शिकायत के संदर्भ में मण्डलायुक्त से मुलाकात की। डा. शर्मा का बेटा डा. आशुतोष शर्मा जिला महिला अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट के पद पर अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होने कहा बेटे पर लगे आरोप मनगढ़न्त व बेबुनियाद हैं और दुर्भावना से ग्रस्त हैं। 


धनउगाही के चक्कर में भाजपा नेता अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा नेता रिंकू दूबे अपने चहेते विमल द्विवेदी को बेटे की जगह पोस्ट करवाना चाहते हैं। इसलिये अनेक प्रकार से मनगढ़न्त शिकायतें कर उन्हे बदनाम कर रहे हैं। डा. शीला शर्मा ने मण्डलायुक्त को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये न्याय की मांग किया है। मण्डलायुक्त ने उन्हे भरोसा दिलाया कि जो भी होगा न्यायसंगत होगा। दूसरी ओर इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामशंकर दूबे से बात की गई तो उन्होने कहा डा. आशुतोष शर्मा की नियुक्ति आयोग से हुई है। उनकी डिग्रियों को वेरीफाई कराने के बाद ही आयोग ने उन्हे पोस्ट किया है। वे एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन हैं। जिस पद तैनाती है उसके लिये यह डिग्री वैध है। 




Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad