शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद शादी से इनकार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Refusal to marry after having physical relations, police filed FIR
बस्ती, 02 जनवरी। पैकोलिया थाना क्षेत्र की युवती का आरोप है कि एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और अपने साथ दिल्ली लेकर चला गया। यहां से सूरत ले गया और एक कमरे में महीने भर बंद करके रखा। इस दौरान कई बार उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाया। युवक दुबौलिया का रहने वाला है और उसका नाम सूरज दूबे है। युवती ने न्यायालय में अर्जी देकर कहा कि वह हर्रैया तहसील स्थित आईटीआई में पढ़ती थी।
यहां दुबौलिया के रहने वाले सूरज दुबे भी पढ़ते थे। दुबे ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ पहले दिल्ली फिर सूरत ले गए। पीड़िता ने बताया कि दिल्ली में तीन जनवरी 24 से हम दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे, बताया कि जब सूरज से उसने शादी की बात की तो वह टाल मटोल करता, जब लगा कि वह उसे सिर्फ धोखा देकर रखा है तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया। इस पर सूरज ने कहा कि मेरे बहनोई सूरत में रहते है। हम सूरत में ही शादी करेंगे। सूरज उसे लेकर सूरत चला गया, यहां उसने एक माह तक कमरे में बंद रखा। उसने उसका जीवन जानवरों से भी बदतर बना दिया। केवल वह उसके साथ यहां रेप करता था, वह प्रेगनेंट हो गई। डरा धमका कर वह उसे अस्पताल लेकर गया और अबॉर्सन करा दिया। प्रकरण को लेकर सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments