Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जीआईसी में हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता, प्रतिभागी सम्मानित

जीआईसी में हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता, प्रतिभागी सम्मानित
Folk dance competition held in GIC, participants honored

बस्ती, 28 जनवरी। उन्नति सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती कीर्ति प्रकाश भारती थे एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती खूशबू आर्य रहीं। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। 



राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की बालिकाओं ने ‘वर दे वीणा वादिनी वर दे’ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। उसके बाद स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा गांव के परिदृश्य को आलोकित करते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। उसके बाद राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बसंत ऋतु पर आधारित सुंदर लोक नृत्य ‘ऋतु आई बसंती हो’ प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ0 सी0बी0 भारती, सेवानिवृत्त उपनिदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0, श्रीमती विद्या भारती रहे। 


निर्णायक मंडल द्वारा दोनों विद्यालयों की टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे दोनों विद्यालयों के छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि इस तरह से आयोजन से बच्चों की कला निखरती है, उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट के संस्थापक को शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक नई दिशा और दशा देते हैं। विशिष्ट अतिथि खूशबू आर्य ने भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। 


निर्णायक मण्डल के डॉ0 सी0बी0 भारती ने कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट के मुस्य न्यासी आशुतोष नरायन मिश्र ने कहा कि उनकी मंशा रही है कि बेटियां आगे बढ़ें। ‘बेटी हमारी शान, बेटी हमारी स्वाभिमान’ को चरितार्थ करना ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजकीय कन्या इण्टर कालेज की पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सन्धिला चौधरी ने सभी का आभार जताया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव एवं सलामुद्दीन को भी सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती के छात्राओं में संजना, अमृत सागर, प्रियंका, निकिता, निशा भारती, खुशी गौड़, प्रीती, अंजली वाल्मीकि, कशिश शर्मा, अनन्या रानी भारती शामिल रही। शिक्षिकाओं में श्यामा देवी, शबनम यादव, अपर्णा भारद्वाज, इन्द्रा श्रीवास्तव, शाइस्ता अफरोज, हेमलता, उम्मे सलमा, नीलम गुप्ता, अमृता सिंह, गीता उपाध्याय, पूर्णिमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। बैगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती के छात्राओं में अरीबा खान, साहिबा खान, शिवानी दूबे, चांदनी चौहान, महिमा मिश्रा, मरियम रियाज, सिमरन, जैनब फातिमा, रिया, श्वेता चौधरी शामिल रही। शिक्षिकाओं में नेहा शर्मा, रचना सिंह, हेमलता यादव उपस्थित रहीं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad