गाजीपुर में साथियों की गिरफ्तारी से नाराज लेखपालों ने रूधौली में दिया धरना
Lekhpals angry with the arrest of their colleagues in Ghazipur staged a sit-in in Rudhauli
रूधौली, बस्तीः तहसील में शनिवार को लेखपाल और राजस्व निरीक्षक संघ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद को सौंपा और अपने विरोध का कारण बताया। धरने के दौरान लेखपाल संघ के जिला मंत्री अंकित चौधरी ने बताया कि हाल ही में सरोजिनी नगर लखनऊ और कासिमाबाद (गाजीपुर) के लेखपालों को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संघ ने इन घटनाओं का विरोध करते हुए मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। धरने के दौरान संघ के सदस्य नारेबाजी करते रहे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ हो रही गलतियों और अत्याचारों का विरोध किया जाएगा और जब तक उचित कार्रवाई नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता राजस्व निरीक्षक संघ के संयोजक रितेश नयन ने की। उनके साथ बशिष्ठ मुनि, सूर्यभान पाठक, दिलीप सिंह, घनश्याम सिंह, और राजेंद्र पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, मंत्री प्रमोद चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार वर्मा, उग्रनाथ उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, हबीबुल्लाह, अर्पित सिंह, श्यामलाल, सुनील कुमार, बिजेंद्र कुमार, जयंत्री शुक्ला, प्रेरणा, पूजा, और बिंदु वर्मा सहित कई अन्य सदस्य भी धरने में शामिल हुए।
Post a Comment
0 Comments