महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
Science exhibition organized in Mahesh Pratap Intermediate College
रूधौली, बस्ती। महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें 400 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए। बच्चों ने रक्त जांच थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग,ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, पंजाबी सभ्यता, एयर कूलर, झरना आदि के मॉडल प्रदर्शित किए।
The talent of child scientists was seen in the science exhibition of Mahesh Pratap Intermediate College
इसमें बारहवीं की छात्रा संध्या, जया, निशा, पूजा ने ग्रीन हाउस, प्रिया, स्वांजलि,सिद्धि मिश्रा खुशबु ने विद्युत सुरक्षा सूचक यंत्र, 11वीं की छात्रा विनीता माधुरी मुस्कान आंशी हाइड्रोलिक ब्रिज, व अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्सर्जी यंत्र, अम्ल एवं छार परिक्षण, बीजों का अंकुरण, ओजोन की परत, धर्म चक्र ऊपर भारत का मानचित्र, पृथ्वी की आंतरिक एवं वाह्य संरचना, कूलर और गियर, चंद्रयान-3,कंप्यूटर सिस्टम आदि उपकरणों को बनाकर प्रस्तुत किया गया जो काफी सुंदर और मनमोहक रहा। इसमें नौवीं कक्षा से इंटरमीडिएट कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंत में विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी मुख्य अतिथि शाहिद अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बढाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।
मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रधानाचार्य रामसुभाष वर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों एवं बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। विद्यालय के प्रबंधक व सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह पिंकू ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर परमानन्द दुबे, महेंद्र त्रिपाठी, माधव बाबू उपाध्याय, संतोष कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, शिशिर भट्ट, शिवशंकर यादव,लालता प्रसाद यादव, दिनेश कुमार, श्रीमती रूपा, श्रीमती पुष्पा चौधरी, दीपक सिंह अध्यापक, अभिभावक मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments