Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में अपहरण कर वकील की हत्या, हत्यारे की तलाश मे जुटी पुलिस

बस्ती में अपहरण कर वकील की हत्या, हत्यारे की तलाश मे जुटी पुलिस Lawyer kidnapped and murdered in Basti, police searching for the killer
बस्ती, 25 जनवरी। जिले में अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार 25 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी चन्द्रशेखर यादव को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने इसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर के पास से अपहरण कर लिया और उन्हे बुरी तरह घायल कर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चौरवा में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये। 



इस घटना की जानकारी पुलिस को डायल 112 पर मिली। आनन फानन में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी। घटनास्थल से पुलिस टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया और शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। पुलिस कपतान अभिनंदन के मुताबिक प्रथमदृष्टया मृतक का उनके बहनोई से विवाद चल रहा है। घटना को कारित करने वालों के नाम आ गये हैं। इनमे मृतक के बहनोई और बड़े भाई के लड़के शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad