Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीरियड आने पर छात्रा को क्लास से निकाला

पीरियड आने पर छात्रा को क्लास से निकाला
A student was removed from class when she had her period

नेशनल डेस्कः विज्ञान चाहे जितनी तरक्की कर ले, इंसान की सोच घटिया ही रहेगी। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कन्या इंटर कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा का परीक्षा के दौरान पीरियड आ गया, उसने प्रधानाचार्या से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, तो उसकी मदद किए जाने के बजाय उसे एक घंटे तक कक्षा के बाहर खड़ा रखा गया। 



अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) देवकी नंदन के मुताबिक, छात्रा के पिता ने शिकायत की है कि उसकी बेटी शनिवार को परीक्षा देने के लिए मॉडल टाउन स्थित कन्या इंटर कॉलेज गई, तभी उसे एहसास हुआ कि उसका मासिक धर्म शुरू हो गया है और उसने प्रधानाचार्या से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। 


नंदन के अनुसार, छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के बजाय कक्षा से बाहर जाने के लिए कहा गया और वहां लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा गया। एक घंटे बाद वह घर लौट आई और अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया। अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के पिता ने डीआईओएस, जिला अधिकारी, राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग को घटना के संबंध में लिखित शिकायत भेजी है। नंदन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad