लखनऊ में एलएलबी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया, लिखा- ‘‘मै अच्छी बेटी नहीं’’
LLB student in Lucknow committed suicide, wrote- "I am not a good daughter"
लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट 21 वर्षीय अक्षिता उपाध्याय ने हॉस्टल के कमरे में दुपट्टे से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस को हॉस्टल के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है- सॉरी मॉम-डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं। अक्षिता लिखती है ’मैं माफी मांगती हूं, मुझसे नफरत मत करना, लेकिन जो मैंने किया वह मेरी गलती है। मैं इसे सहन करने में सक्षम नहीं हूं।
जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। मैं इसे और नहीं सहन कर सकती। मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन शायद आप मुझसे बेहतर बेटी डिजर्व करते हैं।’ अक्षिता गर्ल्स हॉस्टल में थर्ड फ्लोर पर रहती थी। शुक्रवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता मिला। हॉस्टल की लड़कियों का कहना है कि सुसाइड से पहले वह किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। उनके बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने कमरे से मोबाइल फोन और एक रजिस्टर जब्त किया है। घटना स्थल को सील कर दिया गया है।
परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अक्षिता मथुरा की रहने वाली थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। कैंपस में बने हॉस्टल के चौथे ब्लॉक में कमरा नंबर 308 में रहती थी। चीफ वार्डन प्रज्ञा मिश्रा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि अक्षिता सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे अक्षिता उपाध्याय की दोस्त अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसने असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा को इसकी जानकारी दी। दीप्ति गार्ड के साथ पहुंची और दरवाजा खोला गया।
अंदर देखा तो छात्रा का शव कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। सूचना मिलते ही तुरंत सहायक पुलिस आयुक्त, विभूति खंड, थाना प्रभारी चिनहट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। हमने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क करें। किसी तरह का दबाव या तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments