Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगों का गिरोह, 6 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

नोयडा पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगों का गिरोह, 6 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार
Noida police busted a gang of fraudsters, 10 people including 6 women arrested

राज्य संवाददाता, दिल्ली (ओपी श्रीवास्तव) नोएडा में दो दिन में छह महिलाओं समेत चोरी एवं ठगी के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुरूषों के बराबर आपराधिक घटनाओं को अब महिलाएं भी अंजाम दे रही है। नोएडा पुलिस ने एक के बाद एक धोखाधड़ी और चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।



शुक्रवार को डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस वार्ता में बताया था कि अगल बगल के जिले की महिलाएं भीड़ भाड़ वाले बाजार एवं इसी तरह की स्थानों पर चार पांच की संख्या में गिरोह बनाकर पहुंच जातीं हैं तथा बाजार में आईं दूसरी महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात कों चुरा लिया करतीं हैं तथा इनका अपराधिक इतिहास भी है। जबकि डीसीपी रामबदन ने शनिवार को बताया कि दो महिलाओं सहित आठ लोगों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो लोगों को बैंक से लोन एवं बीमा आदि कराने के नाम पर रूपए की ठगी करता है। इस गिरोह ने अब तक लगभग आठ करोड़ की ठगी की है।


डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड तथा ऑटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व पहने आभूषणो की चोरी करने वाली महिलाओ के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चार महिला अभियुक्त गिरफ्तार, हुईं जिनके कब्जे से चोरी हुआ माल ( 04 चैन पीली धातू) व 02 जोड़ी बिछवे, 15,000 रूपये नगद, 04 आधार कार्ड व 01 पेन कार्ड बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि थाना फेस 2 पर वादिया द्वारा अपने साथ हुयी चोरी की घटना के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गयी। 


इसके सम्बन्ध में थाना फेस 2 पुलिस द्वारा धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुय शुक्रवार को नयागांव सब्जी मण्डी के पास से अभियुक्त 1. मीना पत्नी सोनू 2.राधा पत्नी सूरज 3.सुनीता पत्नी दीपक 4.गीता पत्नी बच्चू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड तथा आटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणो की चोरी और अपने यहां जाकर चोरी किये गये आभूषणो को बेचने का काम करती है।


1.ये सभी महिलायें नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर महिलाओं को टारगेट करती थी। 2.ये सभी महिलायें ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करती थी तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणो को लेकर गायब हो जाते थे। 3.ये सभी महिलायें समूह में कार्य करती थी तथा आभूषणो को चुरा लेने के उपरान्त पकड़े जाने की सम्भावना होते ही अपने दूसरे साथी को चोरी किये गये आभूषणो व पर्स को पकड़ा देती थी। 4.ये सभी महिलायें काफी मात्रा में आभूषणो व अन्य सामान एकत्र हो जाने के उपरान्त जनपद फरीदाबाद में जाकर औने-पौने दाम में बेच देती थी।


5.ये सभी महिलायें बिना अभिभावक के ही जनपद में आगमन करती है। 6.ये सभी महिलायें पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलती रहती हैं तथा एक जगह टिक कर नही रहती। 7.ये सभी महिलायें भारी मात्रा में आभूषण चोरी कर लेने के उपरान्त 3 से 4 दिन में ट्रेन व बस के माध्यम से चोरी के आभूषण बेचने के लिये फरीदाबाद व हरियाणा वापस चले जाते हैं। 8.ये सभी महिलायें अशिक्षित है। 8.इन सभी महिलायें का कोई निश्चित ग्राहक नही होता हैं बल्कि यह मोल तोल करके जहां भी इनको अधिक दाम मिलता है वही बेच देती हैं। 9.ये सभी महिलायें एक ही जगह की रहने वाली है।


श्री अवस्थी ने कहा 1. मीना पत्नी सोनू निवासी ग्राम मोटू का नगला, थाना छैंसा, जिला फरीदाबाद, हरियाणा उम्र 26 वर्ष, 2. राधा पत्नी सूरज निवासी ग्राम मोटू का नगला, थाना छैंसा, जिला फरीदाबाद, हरियाणा उम्र 30 वर्ष, 3. सुनीता पत्नी दीपक निवासी ग्राम नंगला मोटुका, थाना छैंसा, जिला फरीदाबाद, उम्र 19 वर्ष, 4. गीता पत्नी बच्चू निवासी ग्राम नंगला मोटुका, थाना छैंसा, जिला फरीदाबाद, उम्र 50 वर्ष, को जेल भेज दिया गया है।


दूसरी ओर नोएडा सर्विलांस, साइबर, थाना फेस 1 व सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त आपरेशन में फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोडते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान गणेश ठाकुर, प्रभाष झा, मनीष कुमार झा, परवेज आलम, शुभम यादव, ज्ञानेन्द्र, शबनम और अराधना के रूप में हुई है। इसमें दो महिलाएं शामिल है। ये लोग लोन, इंश्योरेन्स पॉलिसी एवं शेयर मार्केट में निवेश कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। टीम ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, एक सीपीयू, 4 रजिस्टर, 21 एटीएम कार्ड, 5 वोटर आईडी कार्ड, 6 आधार कार्ड, 3 पेन कार्ड, 1 डी.एल, 1 जीएसटी सर्टिफिकेट, 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 1 रेन्ट एग्रीमेन्ट व कुल 2660 रूपये नगद बरामद किया है।


डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इनके द्वारा सेक्टर-2 में प्लाट नंबर ए-44 की बिल्डिंग में तीसरे फ्लोर पर वी.एच.ए. इन्वेस्टर्स खोला गया था। यहीं से इनको गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनके द्वारा अब करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी की जा चुकी है। डीसीपी ने बताया कि ये लोग डार्क वेब और अन्य माध्यमों जैसे जस्टडॉयल आदि से वेंडर पता कर ऐसे लोगों का डाटा लेते हैं, जिन्हे लोन व इन्श्योरेन्स की आवश्यकता है। इसके बाद अलग अलग बैंकों का कर्मचारी बताते हुए नाम बदल बदल कर फोन करते है। 


इसके बाद कस्टमर की आवश्यकता अनुसार प्रलोभन देकर उनका आसान शर्तो पर लोन, इन्श्योरेन्स कराने का विश्वास दिलाकर उनसे कुल रकम का 10 से 15 प्रतिशत धनराशि एडवांस लेते है। लेकिन इतना सब करने के बाद लोन नहीं देते बल्कि उनसे संपर्क तोड़ लेते है। कई बार ऐसे व्यक्तियों से विभिन्न कारण बताकर लोन कराने अथवा लैप्स इन्श्योरेन्स पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिये काफी मोटी रकम वसूली जाती थी। लोगो को शक न हो इसलिये महिला सहकर्मियो से भी फोन कॉल कराये जाते है। 


ये लोग भारतीय रिजर्व बैंक व गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया से संबंधित प्रपत्रो को गूगल से डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट कराकर रखते हैं, जब कुछ लोगो की पॉलिसी अथवा लोन के सम्बन्ध में मोटी रकम वसूल ली जाती है और उनके द्वारा पैसे वापस करने का दबाव बनाया जाता है तो इन लोगों के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक व गवर्मेन्ट ऑफ इण्डिया से सम्बन्धित उनके नाम का कूटरचित दस्तावेज उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये से भेज दिया जाता है। ये लोग बाहरी राज्यों के लोगों को फोन करते है। दूरी होने की वजह से कोई शिकायत नहीं कर सके। यदि शिकायत दर्ज होती है तो उससे पहले ये अपना आफिस तक बदल लेते है। इनके द्वारा नोएडा के एक व्यक्ति नरेश कुमार से भी काफी पैसा एक फर्जी अकाउंट में डलवाया गया है। इनके द्वारा नरेश के साथ ठगी कर 01 करोड़ के आस- पास धनराशि ट्रांसफर कराई थी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad