Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकार मुकेश चन्द्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पत्रकार मुकेश चन्द्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Mastermind of journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है। इस बीच, मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। उनके लीवर के 4 टुकड़े मिले, जबकि 5 पसलियां टूटी हुई थी। सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी मिली है। डॉक्टरों ने कहा, उन्होंने 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी। आपको बता दें मुकेश चन्द्राकर ने 120 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का भ्रष्टाचार उजागर किया था जिसका ठेका उसके रिश्तेदार को मिला था।

National Desk: In the case of murder of journalist Mukesh Chandrakar in Chhattisgarh, the SIT of Chhattisgarh Police has arrested the main accused of the murder from Hyderabad. Bijapur SP confirmed this and said that the main accused in the murder is Suresh Chandrakar, who is a relative of journalist Mukesh Chandrakar. Meanwhile, Mukesh Chandrakar's post-mortem report has made big revelations. Four pieces of his liver were found, while five ribs were broken. 15 fractures in the head, a ruptured heart and a broken neck were found. Doctors said that they had not seen such a murder in their 12-year career. Let us tell you that Mukesh Chandrakar had exposed the corruption in the road being built at a cost of 120 crores, the contract of which was given to his relative.


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad