Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जानिये क्यों रो पड़ी दिल्ली की सीएम डा. आतिशी

जानिये क्यों रो पड़ी दिल्ली की सीएम डा. आतिशी
Know why Delhi CM Dr. Atishi cried
नेशनल डेस्कः भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालका से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की बेहूदगी देश भर में चर्चा में है। उन्होने प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री डा. आतिशी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी किया है। मजे की बात ये है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे मामले में मौन साध रखा है। 


दिल्ली की सीएम आतिशी अपने पिता को लेकर हो रही बयानबाजी पर रो पड़ीं। उन्होने कहा मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक रहे। अब मेरे बीमार और बुजुर्ग पिता को गालियां दी जा रही है। इससे पहले बीजेपी के दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिधूड़ी के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। 


बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी ने अपना सरनेम बदलकर मार्लेना से ‘सिंह’ कर लिया है। कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना सरनेम हटा दिया था। बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि वह मार्लेना से सिंह बन गईं, उन्होंने अपना बाप बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा, (और अब) मार्लेना ने अपना बाप बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।


National Desk: BJP leader and candidate from Kalka in Delhi Assembly elections, Ramesh Bidhuri's nonsense is being discussed all over the country. After Priyanka Gandhi, he has made a very objectionable comment on Delhi Chief Minister Dr. Atishi. The interesting thing is that the top leaders of BJP and Prime Minister Narendra Modi have maintained silence in the whole matter.


Delhi CM Atishi cried over the statements being made about her father. She said that my elderly father is being abused. My father was a teacher all his life. Now my sick and elderly father is being abused. Earlier, two-time BJP MP Ramesh Bidhuri had made an objectionable statement about CM Atishi. Bidhuri's statement was sharply criticized by leaders from Aam Aadmi Party to Congress Party.


While addressing BJP's 'Parivartan Rally', Bidhuri had said that Atishi has changed her surname from Marlena to 'Singh'. Atishi, the current MLA from Kalkaji seat, had removed her surname some time ago. Bidhuri had alleged that she changed her father from Marlena to Singh. Kejriwal had sworn on his children that he would not go with the corrupt Congress, (and now) Marlena has changed her father. Earlier she was Marlena, now she has become Singh. This is her character.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad