माझा खुर्द घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
Thousands of devotees took bath at Majha Khurd Ghat
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर माझा खुर्द घाट पर मौनी अमावस्या के पर्व पर सरयू नदी में क्षेत्र के हजारों लोगों ने डुबकी लगाई और लोगों के लिये मंगल कामना की। महिलाओं ने घाट के किनारे मां गंगा को कड़ाही चढ़ाया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखे। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसलिये नदी में नाव में बैठकर ध्वनि विस्तारक से लोगों को बराबर हिदायत दी जा रही थी। घाट पर सीढ़ी न होना बुजुर्ग, महिलाओं के लिए परेशानी का कारण रहा। यहां घाट पर सीढ़ियों का निर्माण कराने की मांग वर्षों पुरानी है लेकिन जनप्रतिनिधि लगातार इसकी अनदेखी करते आ रहे हैं।
माझा खुर्द घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
January 30, 2025
0
Tags