मोबाइल न मिलने पर किशोर ने सुसाइड कर लिया
UP डेस्कः बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्सरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल फोन न मिलने के कारण 14 वर्षीय अंशुमन ने सुसाइड कर लिया। घटना के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल अंशुमन की मां किचन में खाना बना रही थी, तभी उसने मां से मोबाइल फोन मांगा। मां ने किसी फोन देने से मना कर दिया।
मां के इनकार से अंशुमन गुस्सा होकर अंशुमन अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा ली। जब घर के अन्य सदस्यों को यह घटना पता चली तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने जैसे ही उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो उसे नीचे उतारा और सीएचसी फरीदपुर ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंशुमन को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments