Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गाजियाबाद में स्टील कारोबारी के घर गन प्वाइन्ट पर दो करोड़ की डकैती

गाजियाबाद में स्टील कारोबारी के घर गन प्वाइन्ट पर दो करोड़ की डकैती
Rs 2 crore looted at gunpoint from a steel businessman's house in Ghaziabad
यूपी डेस्कः गाजियाबाद के पॉश इलाके में बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर डकैती में करीब डेढ़ करोड़ी की ज्वैलरी और 30 लाख नगदी की लूट हुई है। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने कहा बोले- मुंह खोला तो भेजा उड़ा देंगे। करीब एक घंटे में पूरे घर को खंगाल डाला। 


घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डकैती में कारोबारी का नौकर भी शामिल था। उसकी तलाश चल रही है। कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस बीच दो बदमाश कमरे में दाखिल हुए। कारोबारी ने पूछा-आप कौन हैं और कैसे आए। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा- हम लुटेरे हैं। तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, इसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। 



इस बीच बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। बदमाश घर की सेफ व अलमारी से करीब 30 लाख रुपए कैश व एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात ले गए। इनमें बदमाश बार-बार कारोबारी के नौकर चंदन का नाम ले रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी है। कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वेलरी रखी है। पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के नौकर चंदन का वारदात में बड़ा हाथ है। मंगलवार रात करीब 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। जिस समय चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ है। एसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 3 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। हम जल्द ही नौकर चंदन पकड़ा जायेगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad