Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रैक्सिस विद्यापीठ में लगी कार्यशाला, बताये साइबर क्राइम से बचने के तरीके

 प्रैक्सिस विद्यापीठ में लगी कार्यशाला, बताये साइबर क्राइम से बचने के तरीके
Workshop held at Praxis Vidyapeeth, told ways to avoid cyber crime
रूधौली, बस्तीः पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार एवं उनकी टीम ने प्रैक्सिस विद्यापीठ में कॉलेज के प्रबन्धक सुशांत पाण्डेय के साथ छात्र छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया। डिजिटल वॉरियर्स का काम अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना और पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना होगा। 



छात्र छात्राओं को डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया कि हम कैसे इस नए प्रकार के साइबर क्राइम से बच सकें। इसके साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सभी छात्राओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 वीमेन पावर लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 102, स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 थाने के सी0यू0जी0 नंबर 9454403122 के बारे में जानकारी दी गई। 


छात्राओं को जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा हर विद्यालय में डिजिटल साइबर क्लब बनाया जाना है जिसमें एक अध्यापक को समूह का नोडल भी बनाया जाएगा। कक्षा 11 के छात्र शाश्वत शर्मा ने साइबर फ्रॉड के बाद किस तरह से इसकी शिकायत करें इसके बारे में प्रश्न पूछा। वही 10जी छात्र सत्यम कुमार साइबर अपराधियों को पहचाने एवं कानूनी कार्यवाही करवाई विधि के बारे में जाना, देवांश बरनवाल, सान्या पटेल ज्ञानेश्वर प्रिंस कुमार आदि ने भी अपने-अपने प्रश्नों को रखा। 


संस्था के प्रबन्धक सुशांत पांडेय ने बताया कि आज के तकनीकी युग में हमारी हर गतिविधि पर साइबर अपराधियो की नजर है। हम हर कार्य को जिसे ऑनलाइन करते है उस समय दुनिया की कई नजरे हमारे कार्य को देखती है। हमारी हर जानकारी उन तक पहुंचती है महज कुछ छोटे मोटी जानकारियों से वो हमारे व्यतिगत खाते इत्यादि का गलत इस्तेमाल कर लेते है। जरूरत है तो आज के समय हम अपनी कोई जानकारी ऑनलाइन माध्यम से किसी भी व्यक्ति को साझा न करे। अंत में संस्था के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन दीपचंद बंधु ने किया तथा रूपरेखा गिरजेश साहू एवं सुधीर कुमार ने की।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad