Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिंदगी में अच्छा करना है तो रिश्तों को बनाये रखना जरूरी- पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

जिंदगी में अच्छा करना है तो रिश्तों को बनाये रखना जरूरी- पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह If you want to do well in life then it is important to maintain relationships- Police Commissioner Laxmi Singh
दिल्ली एनसीआर, संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। जनपद गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं को ध्यान देना चाहिए कि जितना त्याग, बलिदान और मेहनत आप कर रही है उतना ही आपका पति भी कर रहा है। अगर ये बात दोनों को समझ आ गई तो ऐसी कोई समस्या परिवार में नही आएगी जिससे कि परिवार में विघटन या अलगाव हो।



पुलिस आयुक्त ने शारदा युनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में थाना नालेज पार्क परिसर में कहा कि किसी भी रिश्ते को तोड़ना बहुत आसान है लेकिन उसे बनाया रखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में अच्छा करना है तो रिश्तों को बनाया रखना जरुरी है। तभी आप सफलता हासिल कर सकते है। अगर परिवार टूटता है तो सभी पर असर पड़ता चाहे वो महिला हो या पुरुष। उन्होंने कहा कि एफआईआर करना और नामजद लोगों को जेल भेजना पुलिस के लिए बहुत आसान काम है। लेकिन किसी टूटते हुए परिवार को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। 


श्रीमती सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया जाता है ताकि एफआईआर दर्ज करने के बजाय एक लंबा समाधान खोजा जा सके। शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल के कानूनी, मनोचिकित्सक और मनोविज्ञान विभागों के तीन संकाय सदस्यों और पुलिसकर्मियों के साथ सलाह ले रहे है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हम यूपी के अन्य राज्यों में भी इसे लागू करने के लिए प्रदेश सरकार को भेजने के लिए प्रपोजल तैयार कर रहे है। इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे ने बताया कि विवाहित जोड़ों के बीच घरेलू हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में एक पारिवारिक विवाद समाधान (एफडीआरसी) क्लिनिक चार साल पहले स्थापित किया है। 


उन्होंने बताया कि साल 2024 में 210 मामले आए जिनमें से 199 मामले का सफल निवारण शारदा विश्वविद्यालय की टीम ने किया। जिसकी सफलता 95 प्रतिशत रही। जिसमें 11 मामलों में एफआईआर दर्ज हुई। डाक्टर दवे ने कहा कि हर वर्ष विवादों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सुनीति और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कुछ नए कदम उठाए जा रहे है। इस अवसर पर एफडीआरसी क्लिनिक में कार्य करने वाले शारदा विश्वविद्यालय के स्टाफ डॉ संस्कृति मिश्रा, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सचिता रे,डॉ तरुण कुमार कौशिक, डॉ अक्क्षा फातिमा, सब इंस्पेक्टर ललिता चौहान, हेड कांस्टेबल आंचल सैनी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने सम्मानित किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad