आगरा में यूवती से पर्स छीनने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
The person who snatched the purse of a girl in Agra was caught by the police
यूपी डेस्कः आगरा की पॉश कॉलोनी विजय नगर में दिनदहाडे़ स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवती का पर्स छीनने का प्रयास किया। हालांकि युवती ने पर्स नहीं छोड़ा, वो गिर गई और बदमाश उसे घसीटते रहे। वहां से गुजर रहे लोग रुक गए, लोगों को रुकता देख एक बदमाश भाग गया। दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया।
पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही के बजाय उसे चौकी से ही छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया। घटना गुरुवार दोपहर करीब साढे़ तीन बजे की है। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। वे छत्ता के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि स्कूटी चलाने वाले आरोपी का नाम आशीष कुमार निगम निवासी डाकखाने वाली गली जीवनी मंडी और पीछे बैठे आरोपी का नाम शिवांक शर्मा उर्फ सनी पचौरी निवासी जीवनी मंडी है।
Post a Comment
0 Comments