टिकट न मिलने पर भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक
BJP leader got a heart attack after not getting a ticket
अयोध्या, उ.प्र.। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे भाजपा नेता राधेश्याम त्यागी को हार्ट अटैक आया है। वे चुनाव प्रचार कर रहे थे, इसी बीच बेहोश होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें कुमारगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक, राधेश्याम त्यागी को माइनर अटैक आया था। वह अब खतरे से बाहर हैं।
इलाज के बाद शनिवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। भाजपा ने राधेश्याम त्यागी को टिकट न देकर नए चंद्रभानु को मैदान में उतार दिया जो नया चेहरा हैं। गुरुवार को चंद्रभानु के नामांकन पर योगी सरकार के 6 मंत्री गए, लेकिन राधेश्याम त्यागी नहीं पहुंचे। वोटिंग से पहले मिल्कीपुर में पार्टी में बगावत को देख गुरुवार रात ही योगी सरकार के दो मंत्री सूर्य प्रकाश शाही और स्वतंत्र देव राधेश्याम त्यागी के घर पहुंचे। कई घंटे बैठकर उन्हें मनाया। परिवार से बातचीत की। भविष्य में पार्टी में अच्छा पद मिलने का भरोसा दिलाया। राधेश्याम त्यागी को देखने के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद की बेटी और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु चौधरी पहुंचे। सपा प्रत्याशी के अस्पताल पहुंचने से भाजपा नेता टेंशन में आ गए। वजह है कि राधेश्याम त्यागी कोरी समाज से आते हैं। अयोध्या में इस समाज का वोट बैंक 18 हजार से ज्यादा हैं।
Post a Comment
0 Comments