ग्राम प्रधान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार
Village head accused of threatening to kill, appeal for justice to SP
बस्ती, 09 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी राम कुवेर पुत्र स्वर्गीय बनारसी चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में राम कुवेर ने कहा है कि ग्राम पंचायत हर्दिया बुर्जुग के ग्राम प्रधान विजय प्रकाश प्लाटिंग की जमीन को मनरेगा मजदूरी दिखाकर फर्जी भुगतान ले रहे थे।
कुछ पत्रकारों के सवाल पूंछने पर उन्होने सच्चाई बता दिया तो ग्राम प्रधान विजय प्रकाश उनसे काफी नाराज हो गये और गत 9 जनवरी को घर पर चढ आये और उसे लात घूसों से मारते पीटते हुये जान से मार देने की धमकी दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि तुम्हारे बयान के कारण मेरा तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर दो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। ग्राम प्रधान की धमकी से डरे राम कुवेर ने एसपी से अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये ग्राम प्रधान के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
Post a Comment
0 Comments