Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में सद्दाम ने अपना सनातन धर्म, हिन्दू महासंघ ने कराई शादी

बस्ती में सद्दाम ने अपना सनातन धर्म, हिन्दू महासंघ ने कराई शादी
Saddam adopted Sanatan Dharma in Basti, Hindu Mahasangh arranged his marriage

बस्ती 20 जनवरी। सोमवार को हिन्दू संस्कृति, सनातन परम्परा से प्रभावित होकर नगरथाना क्षेत्र के नगर बाजार निवासी सद्दाम पुत्र अब्दुल कलाम शिवशंकर बन गया। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में अमहट घाट पर वैदिक मंत्रांं के बीच गंगा जल स्नान कराकर उसकी घर वापसी करायी गई। इसके बाद शिवशंकर ने अनू सोनी को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी बनाया। इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि अपने देश भारत में अनेक हिन्दू भय वश मुसलमान बन गये थे और अब वे धीरे-धीरे सनातन धर्म की ओर वापस आ रहे हैं।


कुंआनों तट पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों, विश्व हिन्दू महासंघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सद्दाम से शिवशंकर सोनी बनने वाले युवक ने कहा कि सच्चे अर्थो में आज उसकी घर वापसी हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरजीत, विजय शंकर शुक्ला, सौरभ तिवारी, कुलदीप मिश्रा, कैप्टन विश्वनाथ चौधरी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, परमानंद गुप्ता, बालकिशन सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, शिवम पाण्डेय,डॉ. परशुराम साहनी, चन्द्रेश पाठक, विपिन सिंह, राकेश सिंह, राजेश विधायक, शिव सहाय कसौधन, सौरभ दुबे, डब्लू सिंह, राणा प्रदीप सिंह, दीपू, अरविंद सिंह, विकास शर्मा, राजकुमार सिंह, जवाहरलाल, संदीप कमलापुरी, जगत मोहन सिंह बिक्कू, पूनम सिंह, संजू सिंह, अनसूया पाण्डेय, प्रिया गुप्ता, अखंड प्रताप सिंह, राम सिंह, किशन गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, शिवकुमार वर्मा, रोहित पाण्डेय, रोहित श्रीवास्तव के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad