मोहब्बत में दीवार बन रहा था परिवार, प्रेमी युगल ने किया सुसाइड
The family was becoming a wall in love, the loving couple committed suicide
यूपी डेस्कः आत्महत्या समाज के माथे पर कलंक है। इससे जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। आईटीएस कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह दोनों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान बी फार्मा के छात्र 21 वर्षीय सागर पुत्र इंद्रपाल और 19 वर्षीय विशाखा पुत्री जगजीवन के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों की माने तो सागर चार दिनों से और विशाखा दो दिनों से अपने-अपने घरों से लापता थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके लिये तैयार नही थे। उनके विरोध के चलते दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटनास्थल पर दोनों के शव एक मीटर की दूरी पर पाए गए। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। यह घटना समाज में प्रेम विवाह को लेकर मौजूद रूढ़िवादी सोच और युवाओं की भावनाओं के बीच टकराव को दर्शाती है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दोनो के बीच वाकई मोहब्बत होती तो वे एक दूसरे के लिये हर हाल में जिंदा रहते और परिस्थितियों से लड़ते न कि खुद को खत्म कर लेते। इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है।









Post a Comment
0 Comments