Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तालाब में मिला युवक का शव, मानसिक बीमार बता रहे स्वजन

तालाब में मिला युवक का शव, मानसिक बीमार बता रहे स्वजन
The body of a young man was found in a pond, relatives say he is mentally ill

बस्ती, 23 जनवरी। वृहस्पतिवार को दिन में लगभग 11 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव के पूरब एक तालाब में उतराता हुआ शव मिला है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज, चौकी इंचार्ज कुदरहा और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान विनय कुमार गौड़ 26 पुत्र स्व रघुनाथ निवासी परसांव थाना लालगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई। 



परिजनों ने बताया कि ये विनय मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। ये अक्सर घर से गायब रहते थे फिर दो चार दिन बाद वापस आ जाते थे। इस बार भी पिछले लगभग 08 दिनों से गायब थे। हमेशा आ जाते थे इसलिए थाने पर कोई सुचना नहीं दिया गया था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया और लोगों से पूछताछ भी किया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad