Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चित्रांश क्लब ने नेताजी सुबास चन्द्र बोस को याद किया

चित्रांश क्लब ने नेताजी सुबास चन्द्र बोस को याद किया
Chitransh Club remembered Netaji Subhash Chandra Bose

बस्ती, 23 जनवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर चित्रांश क्लब बस्ती के अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में फव्वारा तिराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूल माला पहनकर उन्हें नमन किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे एवं महामंत्री उमंग शुक्ला ने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा“ का नारा देने वाले क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। 



क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर उन्हें नमन करने वालों में क्लब के जी रहमान, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव ,अमर सोनी, मुजीब अंसारी, अयाजुर रहमान, विजय कुमार सिंह (प्रधान) राजकुमार शुक्ला, रूपेश श्रीवास्तव, इब्राहिम सहित लोग उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad