पुलिस कब्जे से मुक्त कराकर बाबा साहब की प्रतिमा पुनः स्थापित करने की मांग
Demand to free Baba Saheb's statue from police custody and reinstall it
बस्ती, 14 जनवरी। सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में कलवारी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के नागरिकों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि पुलिस बाबा साहब की जो मूर्ति देवरिया गांव से उठाकर ले गयी है उसे सम्मान के साथ स्थापित किये जाने के साथ ही ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जांय और सरकारी जमीन, चारागाह पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुये उसे खाली कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में पिछले 6 वर्षो से ग्रामीण बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिये भूमि की मांग कर रहे थे किन्तु उसे उपलब्ध नहीं कराया गया। 11 जनवरी को खाली पड़ी चारागाह की जमीन पर बाबा साहब की प्रतिमा रखवा दिया गया। 12 जनवरी को कलवारी पुलिस उक्त प्रतिमा को उठा ले गई, इससे नागरिकों में रोष है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेम नन्दबंशी और बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष बुद्धेश राना ने कहा कि चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित कराया जाय और दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई कराया जाय। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राम सुमेर यादव, अंजू देवी, कृपाशंकर चौधरी, सुभावती, शशिकला, शिवपाली, शान्ती, किरन, तेरसा, लक्ष्मी, रतना, राधा, विन्दू आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments