बस्ती की जिलाधिकारी बनी कृति मिश्रा, ताबड़तोड़ लिये फैसले
Kriti Mishra becomes District Magistrate of Basti, takes rapid decisions
बस्ती 13 अक्टूॅबर। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली मां दुर्गा अभिलाष इंटर कॉलेज कप्तानगंज की छात्रा कृति मिश्रा ने एक दिन के लिए बस्ती के जिलाधिकारी के रूप में उत्तरदायित्व संभाला। कृति ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और सीआरओ के साथ जनसुनवाई भी की।
इसी दौरान रूधौली के दौलत चक निवासी रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर लड़की की शादी का हवाला देते हुये गन्ना बकाया भुगतान कराने की मांग की। जिलाधिकारी बनी छात्रा ने डीसीओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सिसवारी बदन सिंह बहादुरपुर की दीपा मौर्य ने रोजगार की मांग कर दी। कृति मिश्रा ने सेवायोजन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा। अपने कार्यकाल के दौरान छात्रा ने एसडीएम हरैया एसडीएम सदर, तहसीलदार हर्रैया, बीडीओ बहादुरपुर तथा एडीएम को महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
इसके बाद छात्रा ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ न्यायालय कार्यवाही को भी संचालित किया। जनसुनवाई के बाद एक दिन की जिलाधिकारी निरीक्षण करने कैली अस्पताल पहुंच गई। यहां नए वार्डों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुये गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया। वाटर सप्लाई के लिए लगे नल में पानी न निकलने पर उसे तुरंत बदलने का निर्देश मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को दिया।
पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली कृति मिश्रा एक दिन का डीएम बनकर काफी खुश दिखाई पड़ी। बोली कि अभी तो फिलहाल मैं डॉक्टर बनकर जन सेवा करना चाहती हूं लेकिन मेडिकल के सिलेक्शन के बाद सिविल सर्विसेज में भी भाग्य जरूर आजमाऊंगी। उन्होंने बेहतर पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिए अपने बाबा अशोक मिश्र, पिता संजय मिश्र, विद्यालय के संरक्षक हरिशंकर पांडेय तथा एक दिन का जिलाधिकारी बनने के लिए शासन व जिलाधिकारी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Post a Comment
0 Comments