Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या में रिहायशी मकान मे धमाका, एक ही परिवार के 5 की मौत



अयोध्या में रिहायशी मकान मे धमाका, एक ही परिवार के 5 की मौत
Explosion in a residential house in Ayodhya, 5 people of the same family died

अयोध्या, उ.प्र.। भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार रात हुए सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। इनमे पिता, दो बेटे, एक बेटी और एक रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान रामकुमार गुप्ता (मकान मालिक), उनके बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी, और साली वंदना के रूप में हुई है। 



धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। देखते ही देखते रामकुमार गुप्ता का मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। मलबा हटाने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान कुछ ही सेकंड में ढह गया और हर तरफ मलबा फैल गया। गांव में मातम और डर का माहौल है। गांववालों ने बताया कि अप्रैल 2024 में भी इसी परिवार के पुराने मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें रामकुमार की मां और पत्नी बुरी तरह झुलस गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई थी। 



उस हादसे में गांव की एक अन्य लड़की की भी मलबे में दबकर जान चली गई थी। लोगों का कहना है कि रामकुमार पटाखों का अवैध कारोबार करता था और घर में विस्फोटक सामग्री रखता था। हादसे के बाद रामकुमार ने गांव से बाहर मधुपुर रोड पर नया घर बना लिया था, लेकिन 18 महीने बाद वही कहानी दोहराई गई। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंटेस ने बताया कि उन्हें ब्लास्ट की सूचना रात करीब साढ़े सात बजे मिली। 


पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन पांच लोगों की मौत हो गई। डीएम के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संभावना है कि धमाका रसोईघर में हुआ, क्योंकि वहां बर्तन और गैस सिलेंडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिले हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों हादसों के पीछे पटाखों का स्टॉक भी कारण हो सकता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad