Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शादी से पहले युवती का अपहरण, घर में घुसकर उठा ले गया पड़ोसी

शादी से पहले युवती का अपहरण, घर में घुसकर उठा ले गया पड़ोसीA girl was kidnapped before her marriage, her neighbour entered her house and took her away

यूपी डेस्कः यूपी में योगी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। ताजा मामला भदोही का है। यहां एक युवती को उसकी शादी से एक महीने पहले पड़ोसी युवक ने अगवा कर लिया। यूवती की अगले महीने शादी होने वाली थी। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की मां की तहरीर पर रविवार को सुलेमान नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की 26 फरवरी को शादी होनी है और शनिवार शाम जब सभी परिजन शादी का सामान लेने बाजार निकले थे, तभी पड़ोस में रहने वाला सुलेमान घर में घुसकर उनकी बेटी को अगवा कर ले गया। सूत्रों ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना को लेकर आक्रोश है। फोटो प्रतीकात्मक

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad