नगर पंचायत गनेशपुर में मूल भूत सुविधाओं का अभाव, सीएम को भेजा ज्ञापन
Lack of basic amenities in Nagar Panchayat Ganeshpur, memorandum sent to CM
बस्ती, 07 जनवरी। कांग्रेस पार्टी श्रम प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मंजू पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर नगर पंचायत गनेशपर में मूलभूत सुविधायें मुहैया मराने की मांग किया है। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, जगह जगह गड्ढे है जो राहगीरों के लिये मुसीबत बने हैं।
इसके साथ ही नाली, खड़न्जा, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइटों का प्रबंध नही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रहा है। अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र में किसी को इसका लाभ नही मिला है। इतना ही नही भीषण ठंड में कहीं भी अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था नही है। नगर पंचायत मे मूलभूत सुविधाओं के न होने से खास तौर से उन लोगों को ज्यादा समस्या हो रही है जो गरीब और बेसहारा हैं। मंजू पाण्डेय ने उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिये शासन स्तर से ठोस पहल किये जाने की मांग की है।
Post a Comment
0 Comments