Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, बाइक सवार दो लोगों की मौत

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, बाइक सवार दो लोगों की मौत
Two bike riders died after being crushed by a sugarcane laden tractor trolley

जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) सिसवा बाज़ार में आज सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक के आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका सिसवा के बीजापार इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू जो आपस में बहनोई व साले हैं, भोर में चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे। 



लगभग साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर को जा रहे थे। वहां मौजूद लोगों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स पहुंचकर ट्रैक्टर चालक व ट्राली ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर कार्यवाही में जुट गए। बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad