Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रभावंश पीजी व इण्टरकालेज में संस्थावक वंशराज मौर्य ने किया ध्वजारोहण


प्रभावंश पीजी व इण्टरकालेज में संस्थावक वंशराज मौर्य ने किया ध्वजारोहण
In Prabhavansh PG and Inter College, founder Vanshraj Maurya hoisted the flag

बस्ती, 27 जनवरी। बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज एवं सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वंशराज मौर्य ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। इससे पूर्व संस्थापक, मुख्य अतिथि अरूणा पाल, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य एवं श्रीमती नीलम मौर्य ने मां सरस्वती वे महापुरूषों के सम्मुख दीप जलाकर उनके चित्रों पर माल्यर्पण किया। छात्राओं ने एक से एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।



अरूणा पाल ने स्कूल कालेजों से पढ़ लिखकर निकले युवा ही आगे चलकर इंजीनियर, डाक्टर, वैज्ञानिक व जन प्रतिनिधि बनकर दे की सेवा करते हैं। इनके निर्माण की जिम्मेदारी अध्यापक अध्यापिकाओं पर है। इसलिये अपने कार्य के महत्व को समझते हुये इन्हे ऐसी शिक्षा देनी चाहिये कि वे आगे चलकर इमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ अपनी योग्यता क्षमता को राष्ट्र निर्माण में लगाये। उन्होने कालेज के प्रबंधक तथा छात्राओं के अनुशासन की तारीफ करते हुये सभी को गणतंत्र महापर्व की शुभकामनायें दिया।




पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा सामाजिक, आर्थिक, व राजनैतिक बुराइयों के लिये समाज का प्रबुद्ध वर्ग जिम्मेदार है। असंख्य लोग अच्छाई और बुराई में फर्क नही कर पाते, और जो लोग फर्क कर पाते हैं उन्होने अपनी जुबान पर ताला लगा रखा है इसलिये बुराइयां पनप रही हैं और तमाम प्रयासों के बावजूद ये लगातार बढ़ रही है। इसके लिये हर व्यक्ति को जिम्मेदार होना पड़ेगा। प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने कहा आजादी की कीमत हर कोई जानता है लेकिन आजादी अक्षुण्य बनी रहे इसके लिये अपने कर्तव्य से विमुख है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।



प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य तथा प्राचार्य डा. अनीता मौर्य ने सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार जताया। नीतू सिंह, श्वेता पाण्डेय, भागवत प्रसाद, अर्जुन प्रसाद शुक्ल, रविचन्द पाण्डेय, डा. अजीज मणि त्रिपाठी, आलोक मणि त्रिपाठी, डा. अजीत श्रीवास्तव, सुनील कुमार सोनी, शिवज्ञा मौर्य, विवेकानंद शुक्ल, अंकित पाण्डेय, सुनील गौतम, ज्योति पाल, शिवा पाण्डेय, विजय यादव, श्रंखला पाल, अखण्ड पाल, प्रीती यादव, आरिफ, नगमा, आराधना यादव, अंशिका, निशा मौर्य का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शालिनी पाल ने किया।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad