किसानों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
The farmers handed over a memorandum addressed to the President to the district administration
बस्ती 07 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए अनूप कुमार चौधरी, शोभाराम, जयराम वर्मा, दीवान चन्द्र पटेल, जगदीश प्रसाद, रमेश चौधरी, राम चन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, राम दास, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार, तिलकराम, ब्रह्मदेव चौधरी, दीप नारायन, राम प्रताप, कन्हैया किसान, त्रिवेणी चौधरी के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।
मांग पत्र में फसलों पर एमएसपी देना सुनिश्चित किया जायं, गन्ने का मूल्य 500 रूपये पति क्विंटल घोषित करने, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सभी मांगे पूरी करने, किसानों की ऋणमाफी करने, मुफत बिजली देने, सहकारी खेती अधिनियम लागू करने, अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण रोकने, कार्पोरेट विभाजनकारी नीतियों को समाप्त करने, सुगर केन कन्ट्रोल आर्डर खत्म करने, केन्द्र सरकार के एग्रीकल्चर मार्केट पालिसी को रद्द करने, धरना प्रदर्शन में किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लेने, सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराने, मुण्डेरवा चीनी मिल से निकलने वाली राख के उचित निस्तारण करने, गोविन्द नगर चीनी मिल का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, गनेशपुर में चल रहे अनिमित खनन को रोकने एवे बन्दर, जंगली जानवारों से किसानों की फसलों को बचाने की मांग की गई।
Post a Comment
0 Comments