बस्ती के एसपी का तबादला, अभिनंदन संभालेंगे जिले की कमान
Basti SP transferred, Abhinandan will take charge of the district
बस्ती, 07 दिसम्बर। बस्ती के पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी का शासन ने तबादला कर दिया है। मिर्जापुर के पुलिस कप्तान अभिनंद अब बस्ती की कमान संभालेंगे। गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त बनाकर पुलिस कमश्निरेट लखनऊ भेजा गया है। नये कप्तान के बारे में हर कोई जानना चाहता है। आपको बता दें अभिनंदन वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभिनंदन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. 31 मार्च 1989 को जन्में अभिनंदन कुमार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है।
इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा पास करके आईपीएस अधिकारी बन गए। उन्होंने 22 दिसंबर 2014 को पुलिस विभाग ज्वाइन किया. एक जनवरी 2018 को उनको सीनियर स्केल मिला. इससे पहले वह मिरजापुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वह बांदा के भी एसपी रह चुके हैं. बांदा में वह 15 जून 2021 से एक अगस्त 2023 तक रहे. यहां भी उन्होंने कई नामी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स का सफाया किया। अभिनंदन का ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छा है। वे अन्य अफसरों से काफी भिन्न हैं। उन्होने पशु तसकरी के मामले में थानाध्यक्ष समेत पूरी चौकी को सस्पेन्ड कर दिया था और कोतवाल के खिलाफ जांच बैठा दी थी।
Post a Comment
0 Comments