Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यात्रा के दौरान ट्रेन से गायब हुई युवती, अनहोनी की आशंका, सुरक्षा पर सवाल

यात्रा के दौरान ट्रेन से गायब हुई युवती, अनहोनी की आशंका, सुरक्षा पर सवाल
A girl disappeared from the train during a journey, fear of something untoward happening, questions on security

यूपी डेस्कः रेल प्रशासन चाहे जितने दावे कर ले लेकिन यात्रियों के सुरक्षा की गारण्टी देने में नाकाम रहा है। रेल यात्रियों के साथ आये दिन घटनायें हो रही हैं लेकिन रेल प्रशासन के दावे की कागजी होकर रह गये हैं। ताजा मामला हैरान करने वाला है। लखनऊ से लुधियाना जा रही उन्नाव की एक युवती के साथ ट्रेन में देर रात पहले छेड़छाड़ हुई, फिर अचानक से लड़की गायब हो गई। 



अब परिवार रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों तक न्याय की गुहार लगा रहा है। बता दें कि लखनऊ से एक युवती गंगा-सतलुज एक्सप्रेस पर 16 जनवरी की रात सवार हुई थी। स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही युवती के साथ ट्रेन में देर रात छेड़छाड़ की गई। इसके बाद अचानक लड़की गायब हो गई। उन्नाव के रहने वाले ज्ञानेंद्र का कहना है कि 16 जनवरी को गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन से उनकी बहन प्रियंका रावत लखनऊ से लुधियाना जा रही थी। लखनऊ पहुंचकर एस 5-68 बर्थ पर बहन को जगह मिली। सब कुछ सामान्य था। 


16-17 जनवरी की मध्य रात करीब 2 बजे बहन प्रियंका ने घर के नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा था कि भाई मुझे बचा लो। यहां चोर आ गए हैं। खूब दारू पिये हैं। मुझे टच करने की कोशिश की तो मैंने चप्पल मार दी है। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भाई ने बताया कि बहन का मैसेज आने के बाद पूरा परिवार घबरा गया। वापस कॉल कर बात करने की कोशिश की गई लेकिन बहन का फोन स्विच ऑफ हो गया। ट्रेन की लोकेशन सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 2 से 3 स्टेशन पहले की दिखी। वहीं इस मामले के बाद से पूरा परिवार उन्नाव के स्थानीय थाने से लेकर, सहारनपुर और लखनऊ जीआरपी के चक्कर काट रहा है। तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज हो गया है। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad