Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाभी पर हमलावर हुआ रेप में नाकाम देवर

भाभी पर हमलावर हुआ रेप में नाकाम देवर
Brother-in-law attacked sister-in-law and failed in raping her
बस्ती, 06 जनवरी। भाभी संग हैवानियत को अंजाम देने में नाकाम देवर ने उसके साथ मारपीट की। पूरे जिले में दस मामले की चर्चा हो रही है। मामला सोनहा थाना क्षेत्र का है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी से रेप की कोशिश की, नाकाम होने पर उसके शरीर को नाखूनों से नोंच डाला। आंखों में भी चोट आई है। पीड़िता के भाई के अनुसार पिटाई के चलते उसकी बहन बेहोश हो गई थी। 


पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया।, पीड़िता ने बताया कि उसका पति मुंबई में काम करता है। देवर भी उन्हीं के साथ काम करता है। 15 दिन पहले देवर घर आया था, घर में वह अकेली थी। सास घर से बाहर थीं, इसी बीच देवर ने कहा कि चाय बनाकर ले आओ। जब मैं चाय लेकर उसके कमरे में गई तो उसने मुझसे रेप करने की कोशिश की। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने मुझे बुरी तरह मारा पीट। एसओ सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad