मां बेटी हत्याकांड का चौथा अभियुक्त अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा
The fourth accused in the mother-daughter murder case was arrested by Ahmedabad Crime Branch
बस्ती, 06 जनवरी। जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में 03 दिसम्बर को हुये डबल मर्डर केस में नामित 7 अभियुक्तों में चौथे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भरत पटेल ने बताया कि आरोपी को अहमदाबाद के पास के बरेज गांव से पकड़ा गया है। आरोपी पहले अहमदाबाद में काम कर चुका था और वहां के इलाकों से परिचित था। इसीलिए उसने वहां छिपने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सेंठा गांव में मां-बेटी की हत्या कर फरार मुख्य आरोपी राजन उर्फ राजेश उपाध्याय (32) को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा।
बस्ती पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी को यूपी के बस्ती जिले की कप्तानगंज थाना पुलिस को सौंपा जाएगा। मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपी राजन ने अन्य कमलेश कुमार, कौशलचंद्र, करुणाकर उर्फ लल्लन, शांतिदेवी, रंजना, शिल्पा और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गोदावरी देवी और सौम्या की हत्या का आरोप कबूला है। दोनों के शव को घर में ही जला भी दिया था।
मृतका गोदावरी आरोपी राजन की रिश्ते में मां है और सौम्या सगी बहन है। राजन के पिता अवधेश ने दो विवाह किए थे। उनकी पहली पत्नी से करुणाकर बेटा है। पिता अवधेश का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया है। उन्होंने मरने से पूर्व एक वसीयत की है, जिसको लेकर मुकदमा चल रहा है। मुकदमा निर्णय के दौर में था और 5 दिसम्बर को गोदावरी देवी का बयान होना था। इससे पहले 3 दिसम्बर को उनकी और उनके बेटी की हत्या कर लाश को घर में जला दिया गया।
Post a Comment
0 Comments