बस्ती में 22 साल के युवक ने खत्म कर ली जीवनलीला
बस्ती, 22 फरवरी। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव निवासी युवक का शव केबल के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी गोविंद (22) पुत्र डमरी प्रसाद रोजगार के सिलसिले में करीब तीन वर्ष से सूरत में था। बताया जा रहा है 15 दिन दिन पहले वह घर आया था। दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था।
परिवार के लोगों ने बताया कि युवक के मकान के बगल बने हॉल के ऊपर वाले कमरे में बृहस्पतिवार रात भोजन करने के बाद रोज की भांति सोने चला गया। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तक जब नीचे नहीं आया तो उसकी मां श्याम कली उसे जगाने गई। लेकिन, कमरे के अंदर से कोई आहट नहीं हुई। श्याम कली ने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख लोग सन्न रह गए। युवक का शव पंखे के हुक के सहारे केबल तार का फंदा डालकर लटका मिला। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Post a Comment
0 Comments