Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती के 5 जगहों पर लग रहा फ्री मेडिकल कैम्प, देश के दिग्गज डाक्टर देंगे सेवायें

बस्ती के 5 जगहों पर लग रहा फ्री मेडिकल कैम्प, देश के दिग्गज डाक्टर देंगे सेवायें
बस्ती, 27 फरवरी।
सामाजिक माटी संस्था और भारत सरकार के उपक्रम एनएचपीसी के संयुक्त तत्वावधान में एम्स, आर्मी, मेदांता जैसे अस्पतालों के विशेषज्ञ बस्ती के अलग अलग स्थानो पर आयोजित हो रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवायें देंगे। शिविर में जांच, परामर्श एवं दवा वितरण किया जायेगा। माटी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता आसिफ आज़मी ने कहा यह शिविर 28 फ़रवरी से 02 मार्च तक आयोजित होंगे।


कहां लगेगा शिविर

28 फरवरी को डॉन वास्को स्कूल, बस्ती सदर, 01 मार्च को सावित्री विद्या विहार भानपुर तथा प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली, 02 मार्च को ए पी जे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स हरैया तथा सूर्य बख्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी में शिविर आयोजित किये जाएँगे।


कौन सी जांच होगी

इन शिविरों में हृदय रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, त्वचा रोग, कैंसर एंव थायराइड तथा हड्डी रोग आदि का इलाज किया जाएगा। शिविर का समय सुबह दस बजे से चार बजे तक का होगा, परंतु मरीजों से अपील की गई है कि साढ़े नौ बजे तक टोकन ले लें तथा साथ ही इलाज से संबंधित काग़ज़ात, एक्स-रे आदि लाना न भूलें।


विशेषज्ञों की रहेगी मौजूदगी

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एम्स दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सतरंगी, बाल रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल आराधना द्विवेदी (आर्मी आर आर हॉस्पिटल, पुणे), चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद मिनहाजुद्दीन (डायरेक्टर अल- शिफा हॉस्पिटल, दिल्ली), मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष सिंह, मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र नागर (चेयरमैन, डाइबिटीज स्कूल, अहमदाबाद), हड्डी रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल डॉ. संदीप दुबे (आर्मी बेस हॉस्पिटल, दिल्ली) आदि चिकित्सकों की मौजूदगी रहेगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad