Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आंगनवाड़ी में अपात्र महिला का चयन, शासन से शिकायत

आंगनवाड़ी में अपात्र महिला का चयन, शासन से शिकायत
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी)।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिये अपात्र महिला का चयन करने का आरोप लगाते हुये एक महिला ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से ऑनलाईन शिकायत किया है। सदर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम पंचायत महसों निवासी संजू पत्नी सोनू चौधरी ने शासन प्रशासन को दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है तथा मेरिट 10.913 है।


जबकि जिम्मेदारों ने गैर जिम्मेदराना रवैये का परिचय देते हुये एक अपात्र महिला अभ्यर्थी नेहा सिंह पत्नी मोहन सिंह जिसका मेरिट महज 4.46 है का चयन किया है जो आंगनवाडी कार्यकत्री के सम्बन्ध में दिये गये विज्ञापन में वर्णित शर्तो के विरुद्ध है। संजू ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्यकत्री के चयन में नेहा सिंह ने जो निवास प्रमाण पत्र लगाया है वह बहुत पुराना हैं। वे हमारे ग्राम पंचायत की निवासी नहीं है जिसे ग्राम प्रधान ने भी प्रमाणित किया है। नेहा सिंह की मां मंजू सिंह बाल विकास परियोजना में मुख्य सेविका के पद पर कार्यरत है। उन्हीं के प्रभाव में आकर जिम्मेदारों ने उनकी नियुक्ति कर दिया। इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा जो अभिलेख अपने आवेदन में नेहा सिंह ने लगाया था वह गलत है या सही उसे सम्बन्धित विभाग के लोग जानें।  

     

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad