गैगरेप पीड़िता ने सुसाइड कर लिया
यूपी डेस्कः बरेली में भमोरा क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को गैंगरेप पीड़िता 17 वर्षीय नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर जान दे दिया। इस मामले में उसका प्रेमी और उसकी सहेली समेत तीन आरोपी पहले ही जेल में हैं, एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पीड़िता के परिवार ने उसकी मौत के लिए जेल में बंद सहेली को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी मिली है कि किशोरी पिछले साल सीबीगंज में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी दोस्ती प्रिंस उर्फ प्रियांशु नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। कुछ समय बाद छात्रा अचानक सीबीगंज से दिल्ली चली गई। इसके बाद परिजनों ने प्रिंस और उसकी सहेली खुशी के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज करा दिया। बाद में दिल्ली से पुलिस ने किशोरी को बरामद किया, जहां वह बिहार निवासी गिरधारी नाम के युवक के साथ रह रही थी।
पुलिस ने जब उसका बयान दर्ज किया, तो उसने प्रिंस, गिरधारी और सोहेल नाम के युवक पर गैंगरेप का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रिंस, गिरधारी और सोहेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना का गहरा असर किशोरी पर पड़ा और वह मानसिक रूप से टूट गई। शुक्रवार को जब घर में कोई मौजूद नहीं था, तो उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
Post a Comment
0 Comments