मुण्डेरवां पहुंचे बसपा नेता विश्वनाथ पाल, गरमाया दलित युवक की हत्या का मामला
बस्ती, 06 फरवरी। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में एक दलित युवक की संदिग्ध मौत को बसपा ने सज्ञान लिया है। गांव के 22 वर्षीय मदनलाल की लाश 29 जनवरी की रात गांव के तालाब में मिली थी। हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की जांच की।
उन्होंने कहा जिस तालाब में युवक का शव मिला, वहां पानी नहीं था। शव कीचड़ में औंधे मुंह पड़ा था और बाद में किसी ने तालाब में पानी भरवा दिया, जो साफ तौर पर हत्या को दुर्घटना में बदलने की कोशिश के संकेत है। पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिये। बसपा नेता के पहुंचने पर सीओ स्वर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह मामला पार्टी सुप्रीमो मायावती के संज्ञान में है और उन्हीं के निर्देश पर वे बस्ती पहुंचे हैं। बसपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Post a Comment
0 Comments