Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जेई पद पर हुआ चयन, बधाइयों का तांता

जेई पद पर हुआ चयन, बधाइयों का तांता
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र) इटवा तहसील क्षेत्र के पचमोहनी गांव निवासी सूर्य प्रकाश पाण्डेय पुत्र प्रहलाद पाण्डेय का केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर चयन हुआ है। उन्होने क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। अति पिछड़े क्षेत्र के रहने वाले सूर्य प्रकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्रीमती राजदेई इण्टरमीडिएट कालेज खुनियांव व 12वीं की परीक्षा श्री राम जानकी इण्टर कालेज गिरधरपुर से की। डिप्लोमा शिक्षा गवर्नमेंट पालीटेकनिक कॉलेज फैजाबाद से किया। लखनऊ में रहकर स्वतः तैयारी करते रहे और एसएस जेई वर्ष 2024 की परीक्षा में सफल हुए। वे सफलता के पीछे उनके माता- पिता तथा गुरूजनों का श्रेय मानते हैं।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad