Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूनीक ग्लोवल एकेडमी में छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित

यूनीक ग्लोवल एकेडमी में छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित
बस्ती, 07 फरवरी। दुबौलिया विकास क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित यूनीक ग्लोवल एकेडमी पायकपुर में जूनियर छात्राओं ने सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया। एकेडमी के एमडी संतोष श्रीवास्तव, डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 



एकेडमी के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना, स्वागत गीत, एकांकी, लोक नृत्य, नाटक सहित अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं के शानदार प्रस्तुती पर लोगों ने तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। एकेडमी के एमडी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते कहा कि कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है। परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करने की जरुरत है। इसमें कई ऐसे छात्र है जो अपनी प्रतिभा से अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करेगे। डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने बच्चों से परीक्षा में अच्छे अंक लाने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा परीक्षा के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। छात्र छात्राओं को परीक्षा काल में किसी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिये। सुनियोजित तैयारी से हमेशा अच्छे अंक आते हैं। उन्होने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad