Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा को स्वच्छता में न 01 बनाने की कवायद शुरू

नोयडा को स्वच्छता में न 01 बनाने की कवायद शुरू
राज्य संवाददाता, दिल्ली एनसीआर (ओ पी श्रीवास्तव)।
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ विभाग के अधिकारी सेक्टर और सोसाइटी में अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरुक किया जा रहा है। बृहस्पिवार को सेक्टर 72 और सेक्टर 73 में  सफाई अभियान किया गया। सेक्टर 73 महादेव अपार्टमेंट में प्राधिकरण की टीम ने निवासियों के साथ मिलकर सफाई कराई गई। 



सड़कों के पास पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा किया गया। अभियान में प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों के अलावा निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से ही लोगों ने प्राधिकरण की टीम का स्वागत करते हुए सफाई कार्य में सहयोग किया। इस अवसर पर एओए अध्यक्ष सतवीर यादव, हिंमाशू चौधरी, कृष्णा साह, रंजीत झा, डीएसएस नेगी, सुंदर, धनंजय, अवधेश राणा आदि का सहयोग रहा। इस दौरान स्वास्थ विभाग के जीएम एसपी सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग में सर्किल 2 के प्रभारी आरके शर्मा सिविल विभाग से यशपाल सिंह ,कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर  लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और  स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्ज की। इस दौरान लोगों ने कूडे की गाडी न आने की शिकायत की तो अधिकारियों ने फोन करके तुरंत ही गाडी भेजने और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी यदि कोई भी लापहवाही की गई तो आगे कार्यवाई का आश्वासन दिया गया। अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही सेक्टर 123 के गढ़ी चौखनडी में भी अधिकारियों द्वारा जन सुनवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad