Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में बदमाशों से भिड़ी पुलिस, दो गिरफ्तार

बस्ती में बदमाशों से भिड़ी पुलिस, दो गिरफ्तार
बस्ती, 16 फरवरी।
मुण्डेरवा, छावनी थाने की पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयक्त कार्यवाही में अपहरण कांड का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया को ब्रीफ करते हुये सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को समय करीब 20.00 बजे थाना मुण्डेरवा क्षेत्र से अभियुक्तों ने स्विफ्ट वाहन संख्या यूपी 44 एआर 1674 में श्याम सुन्दर पुत्र मेहीलाल निवासी बिल्लौर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती का अपहरण कर लिया था। 




मुण्डेरवा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर उपरोक्त वाहन का पीछा किया। छावनी थाना इलाके के बाबा ढाबा, बबुरहवा अन्तर्गत स्विफ्ट कार में बैठे लोगों को पकड़ने के लिए अचानक दबिश दिया। पुलिस टीम ने घेरकर कार में लेटे अपहृत श्याम सुन्दर तथा एक व्यक्ति को कार में ही घेर कर पकड़ लिया गया व तीन व्यक्ति बगल के सरसो के खेत में भाग गये। 


पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम करमिया थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष बताया जो अभियुक्त शनि शर्मा की मौसी का लड़का बताया। उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर शनि शर्मा की तलाश में आगे बढी। शनि शर्मा ने पुलिस वालों पर एक फायर किया, जिसमें पुलिस वाले इधर उधर पेड़ो की आड़ मे आकर बच गये। 


पुलिस टीम ने अभियुक्त से आत्मसमर्पण करने को कहा। पुलिस टीम ने बदमाश पर फायर कर दिया। गोली दाहिने पैर मे घुटने के नीचे लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, उसको पकड़ लिया गया। मौके से दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये। इस मामले में दिनेश कुमार पुत्र रामप्रसाद, निवासी करमिया थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती तथा अतुल कुमार पुत्र महगूंराम निवासी पिकौरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती की गिरफ्तारी शेष है। 


अभियुक्तों के पास से 315 बोर का कट्टा, खोखा कारतूस, 3200 रूपया नगद बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सन्तोष कुमार, प्रभारी एसओजी उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत,आदि का योगदान रहा।


बस्ती में बदमाशों से भिड़ी पुलिस, दो गिरफ्तार
Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad