परिषदीय विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा का लोकार्पण
बस्ती, 03 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालय जामडीह शुक्ल में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच किया गया। ग्राम प्रधान शान्ति शुक्ला ने मां सरस्वती प्रतिमा का लोकार्पण करते हुये कहा कि इससे विद्यालय के छात्रों को प्रतिदिन प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक प्रिन्स शुक्ल ने कहा कि 5 दशक पुराने विद्यालय में मां सरस्वती प्रतिमा की स्थपना गौरव की बात है। इंचार्ज प्रधानाचार्य वन्दना पाण्डेय ने इस अवसर पर छात्रों को बसंत पंचमी के महत्व से परिचित कराया। छात्रों ने बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
परिषदीय विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा का लोकार्पण
February 03, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments