Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दलित युवती संग दुष्कर्म व हत्या मामले में प्रेस कान्फेंस करते समय फूट फूटकर रोये सांसद अवधेश प्रसाद

दलित युवती संग दुष्कर्म व हत्या मामले में प्रेस कान्फेंस करते समय फूट फूटकर रोये सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या, उ.प्र.। अयोध्या में कल यानी 01 फरवरी को दलित युवती की न्यून लाश मिली थी। अयोध्या में 01 फरवरी को एक दलित युवती की न्यूड बाडी मिली थी। उसकी दोनो आंख फोड़ दी गई थी, पैर में फ्रैक्चर था, थि बंधे हुये थे, शरीर पर कई जगह जख्म थे। युवती 30 जनवरी की रात 10 बजे गांव में एक कथा में जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की आशंका जताई जा रही है।



रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोए। कहा इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। हे राम... माथा पीटते हुए सांसद ने कहा प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? हम इस्तीफा दे देंगे। यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। मैं मीडियाकर्मियों से प्रार्थना करता हूं, उस घर पर जाइए। जहां एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया। अवधेश प्रसाद शनिवार रात को पीड़ित परिवार से मिले थे। रविवार सुबह उन्होंने होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। मीडिया कर्मियों को देखते ही सांसद फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं, सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर की रैली में कहा- बेटी की हत्या में सपा का ही दरिंदा शामिल होगा। घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे। ये लोग सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad