Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सात महीने से लापता युवती को नही ढूढ़ पाई कानपुर पुलिस, विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुचे दंपती

सात महीने से लापता युवती को नही ढूढ़ पाई कानपुर पुलिस, विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुचे दंपती
लखनऊ, 24 फरवरी।
विधानसभा गेट नंबर 5 के बाहर सोमवार को कानपुर के रहने वाले एक दंपती ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हे बंचा लिया। राकेश दुबे (56) और उनकी पत्नी निर्मला (54) कानपुर के निवासी मान निवादा बिल्हौर के रहने वाले हैं। बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से वे सिस्टम से नाराज है। इसलिए मौत का सामान लेकर लेकर विधानसभा के पास पहुंचे। यहां खुद पर आग लगाने की कोशिश की। 


प्राथमिक जांच में पता चला कि इनकी बेटी आकांक्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन 7 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी बरामदगी या मामले का खुलासा नही कर रही है। फिलहाल पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है। उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले में कार्यवाही की जा रही है। राकेश दुबे ने बताया कि 26 वर्षीय उनकी बेटी आकांक्षा दुबे 31 अगस्त 2024 को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। खेरेश्वर सरैया घाट पर वह दीपदान करने गई थी, लेकिन वहां से घर लौटकर नहीं आई। क्राइम बं्राच मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें पीड़ित दंपती इससे पूर्व कानपुर कमिश्नरेट कार्यालय पर धरना दे चुके हैं लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंची।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad